जौनपुर : घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया लेखपाल

जौनपुर, 20 मई,  उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एंटी करप्शन टीम) की वाराणसी टीम ने शुक्रवार को जौनपुर में एक लेखपाल को भूस्वामी से जमीन की पैमाईश के लिए पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आवश्यक कानूनी औपचारिकतायें पूरी कर गिरफ्तार लेखपाल को वाराणसी ले जाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मामले की प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मड़ियाहूं तहसील के जवंसीपुर गांव निवासी राज बहादुर सिंह भूमि कानून के तहत अपनी जमीन में फाट के अंश का रिपोर्ट लगवाने के लिए लेखपाल अजय सिंह पटेल के पास महीनों से चक्कर लगवा रहे थे। लेखपाल उनसे 10 हजार रुपये घूस लिये बिना फाट बनाने के लिए तैयार नहीं था।

इसके लिए काश्तकार ने लेखपाल से काफी मिन्नतें की तो वह पांच हजार रुपये लेकर फाट बनाने के लिए राजी हुआ। जिसके बाद शिकायतकर्ता राज बहादुर सिंह पुत्र गिरजा शंकर सिंह निवासी जवंसीपुर ने वाराणसी स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) से संपर्क किया और लेखपाल से शुक्रवार को पैसे देने की बात हुई। शुक्रवार की सुबह एंटी करप्शन टीम ने पूरे तहसील परिसर में लेखपाल के आसपास अपनी घेराबंदी शुरू कर दी। दोपहर 12:40 बजे काश्तकार राज बहादुर सिंह ने तहसील परिसर में लेखपाल अजय सिंह पटेल के पास पहुंचकर एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए रुपयों को दिया, जैसे ही लेखपाल ने पैसे लेकर अपनी जेब में रखा उसी समय पास खड़ी टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.