अमेरिका में खाद्य सुरक्षा बैठक में शामिल होंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

इस्लामाबाद 18 मई,  पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अमेरिका में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान बुधवार को ‘वैश्विक खाद्य सुरक्षा कॉल टू एक्शन’ पर आयोजित मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे। जियो टीवी ने मंत्री के कार्यालय के हवाले से कहा है कि श्री बिलावल के पास कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी शामिल हैं।

अपनी यात्रा के दौरान श्री बिलावल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भी शामिल होंगे। वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव और परिषद के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री इन दो बैठकों में पाकिस्तान के दृष्टिकोण और नीतिगत प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालेंगे। विदेश मंत्री के कार्यालय ने कहा,“संघर्ष, गरीबी और भूखमरी से मुक्त एक शांतिपूर्ण और स्थिर दुनिया के साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करने में पाकिस्तान सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.