वीवो ने लाँच किये एक्स 80 सीरीज के नये स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 18 मई,  स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपने एक्स 80 सीरीज में दो नये स्मार्टफोन लाँच करने की घोषणा की जिसमें वीवो एक्स 80 और वीवो एक्स 80 प्रो शामिल है। कंपनी ने आज यहां कहा कि दोनों ही फोन बैक साइड से बड़े गोल आकार के कैमरे मॉडल में है। वीवो एक्स 80 में ट्रिपल रियर कैमरा है जबकि एक्स 80 प्रो में क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 32 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इस नये फोन में 6.78-इंच की एफएचडी प्लस अमोलेड ई5 स्क्रीन है। वीवो एक्स 80 में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट है जबकि वीवो एक्स 80 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी से चलता है।

वीवो एक्स80 में आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम और 12जीबी रैम एवं 256जीबी रॉम के दो वेरिएंट उपलब्ध है। पहले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। इसी तरह से वीववो एक्स 80 प्रो 12जीबी रैम और 256 जीबी रॉम में उपलब्ध है और इसकी कीमत 79,999 रुपये है। एक्स 80 मेंं 4500 एमएएच की बैटरी है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है जबकि एक्स 80 प्रो में 4,700 एमएएच की बैटरी है, जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ है। दोनों स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है और 25 मई से इसकी पहली बिक्री शुरू हो जाएगी। ये दोनों ही फोन फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.