मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 21 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं हितलाभ वितरण किया गया

जिले के 40 हितग्राहियों का भूमिपूजन और 21 हितग्राहियों का गृहप्रवेश हुआ

जिले के सभी नगरीय निकायों में 130 से अधिक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मूंग वितरण किया

विक्रम सिंह जादौन
भोपाल, 17 मई। जिले के फूपकलां में लगभग 10.48 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित फूपकलां जल प्रदाय परियोजना का लोकार्पण भी किया गया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में ‘मिशन नगरोदय’ के अंतर्गत ₹21,000 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम नगर पालिका परिषद भिण्ड में वर्चुअल माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नाथू सिंह गुर्जर, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, संयुक्त कलेक्टर श्री आरए प्रजापति, नगर पालिका सीएमओ श्री सुरेन्द्र शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, प्रतिनिधिगण, हितग्राही उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 1 लाख 35 हजार से अधिक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, गृहप्रवेश एवं भूमिपूजन किया गया। जिसके अंतर्गत भिण्ड जिले के 40 हितग्राहियों का भूमिपूजन और 21 हितग्राहियों का गृहप्रवेश हुआ। प्रदेश के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 65 लाख 94 हजार 383 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मूंग वितरण, जिसमें प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 10 किलो के मान से 40 हजार 809 मीट्रिक टन मूंग एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलो के मान से 37 हजार 702 मीट्रिक टन मूंग वितरण का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत भिण्ड जिले के सभी नगरीय निकायों में 130 से अधिक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क मूंग वितरण किया गया।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भिण्ड जिले के फूपकलां में लगभग 10.48 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित फूपकलां जल प्रदाय परियोजना का लोकार्पण भी किया गया। इस परियोजना से 22 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.