‘जापान नये परमाणु संयंत्रों के निर्माण पर विचार नहीं कर रहा है’

टोक्यो, 17 मई,  जापान सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा पर चिंताओं के बावजूद वह किसी नये परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण पर विचार नहीं कर रहा है। अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री कोइची हागिउडा ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “यूक्रेन संकट और बिजली आपूर्ति संकट पर चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, हम परमाणु ऊर्जा सहित अपने सभी संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि एक नये प्रकार के परमाणु रिएक्टर के विकास के लिए नयी प्रतिभाओं के साथ संसाधनों को भी निर्देशित किया जाएगा।

जापान के कई पुराने परमाणु रिएक्टर, जिनका संचालन 2011 में फुकुशिमा परमाणु आपदा के मद्देनजर सुरक्षा निरीक्षण और अद्यतन के लिए स्थगित किया गया है, अपनी 40-वर्ष की अधिकतम परिचालन सीमा के करीब पहुंच रहे हैं। ऐसे में जापान के ऊर्जा मिश्रण के भविष्य में परमाणु ऊर्जा की भूमिका को लेकर औद्योगिक क्षेत्र के भीतर बहस अधिक मुखर हो गयी है। इसके लिए, जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सोमवार को एजेंसी फॉर नेचुरल रिसोर्सेज एंड एनर्जी से सरकार की ऊर्जा रणनीति में परमाणु ऊर्जा के उपयोग को स्पष्ट करने के लिए कहा। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उद्योग मंत्रालय से लंबे समय से निष्क्रिय रिएक्टरों के संचालन को फिर से शुरू करने का आह्वान किया है। फुकुशिमा आपदा के बाद देश के 36 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से केवल 10 को ही सख्त सुरक्षा नियमों से गुजरने के बाद फिर से चालू करने की अनुमति दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.