विमान ईंधन के दाम बढ़े

नयी दिल्ली, 16 मई, रूस-यूक्रेन युद्ध से प्रभावित हुई कच्चे तेल की कीमतों के बीच तेल कंपनियों ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत पांच प्रतिशत बढ़ा दी। सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि एक किलोलीटर एटीएफ की कीमत दिल्ली में 1,23,039.71 रुपये, कोलकाता में 1,27,854.60 रुपये, मुंबई में 1,21,847.11 रुपये और चेन्नई में 1,27,286.13 रुपये हो गयी है।

यह कीमतें आज से लागू हो गयी हैं। हर माह की पहली और 16वीं तारीख को एटीएफ की कीमतों की समीक्षा होती है। इस वर्ष की शुरुआत से हर पखवाड़े एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि एक मई को एटीएफ के दामों में 3.22 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी। स्थानीय करों के अनुसार हर राज्य में एटीएफ की कीमत अलग-अलग होती है। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया गया है। रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चे तेल की आपूर्ति कम होने को ईंधन के दामों में बढ़ोतरी का कारण बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.