भाजपा की नीतियों से कश्मीर में चरम पर है आतंकवाद: राहुल

नयी दिल्ली, 14 मई,  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित की हत्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि उन्हें आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर शांति बहाली की कोशिश करनी चाहिए।

श्री गांधी ने ट्वीट किया “प्रधानमंत्री के लिए एक फिल्म पर बोलना, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बोलने से ज़्यादा अहम है।” उन्होंने घाटी मैप फिर पनप रही आतंकवादी घटनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा “भाजपा की नीतियों की वजह से आज कश्मीर में आतंकवाद चरम पर है।प्रधानमंत्री जी, सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लीजिए और शांति लाने की कोशिश कीजिए।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.