म्यांमार 15 मई से पर्यटक ई-वीजा जारी करेगा

यांगून 12 मई,  म्यामांर 15 मई से पर्यटकाें के लिए ई-वीजा आवेदन को फिर से शुरू करेगा। पिछले दो वर्षो से कोविड-19 महामारी के दौरान सभी नए ई-वीजा आवेदनों को निलंबित कर दिया गया था। आप्रवासन और जनसंख्या मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, “पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए हमारी ऑनलाइन ई-वीजा सेवा 15 मई, 2022 से फिर से शुरू हो जाएगी।”

मंत्रालय ने बताया कि पर्यटकों के लिए ई-वीजा आवेदन को फिर से स्वीकार करने का निर्णय 17 अप्रैल को देश के अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान संचालन को फिर से संचालित करने और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोलने के बाद लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि देश की कोविड-19 दैनिक पॉजिटिविटी रेट 04 अप्रैल से एक प्रतिशत से कम है।
दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने 01 अप्रैल को बिजनेस ई-वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करना फिर से शुरू कर दिया। म्यांमार ने सितंबर 2014 में ऑनलाइन वीजा आवेदन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था और इस वेबसाइट से ई-वीजा आवेदन स्वीकार कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.