प्रियंका चोपड़ा की नवजात बेटी 100 दिन से अधिक समय अस्पताल में रहने के बाद घर लौटी

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 09 मई,  अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी बेटी के 100 से अधिक दिन बाद अस्पताल से घर लौटने की खुशी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। उनकी बेटी 100 दिन से भी अधिक समय से नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में थीं। प्रियंका (39) ने ‘मातृ दिवस’ पर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पति निक जोनस और बेटी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा कि पिछले कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे थे। उन्होंने लिखा, ‘‘….100 से अधिक तक समय तक एनआईसीयू में रहने के बाद हमारी बेटी आखिरकार घर लौट आई है।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘हर परिवार का सफर अलग होता है और इसमें एक निश्चित तरह का विश्वास कायम करने की जरूरत होती है…हमारे लिए पिछले कुछ महीने चुनौतीपूर्ण थे… पीछे मुड़कर देखने पर एक बात तो स्पष्ट है कि हर पल कितना कीमती और खूबसूरत होता है।’’

प्रियंका और निक ने दिसंबर 2018 में शादी की थी। इस साल जनवरी में उन्होंने सरोगेसी के जरिए बेटी के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी। प्रियंका ने अस्पताल, वहां की चिकित्सकीय टीम का भी उनकी बेटी का ध्यान रखने के लिए शुक्रिया अदा किया।

वहीं, निक ने भी सोशल मीडिया मंच पर इसी बयान को साझा किया, साथ ही अपनी पत्नी प्रियंका का उन्हें हमेशा प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया। निक ने लिखा, ‘‘प्रिय, आप मुझे हर तरीके से प्रेरित करती हैं और इस नई भूमिका को आप काफी सहजता से निभा रही हैं। इस सफर में आपके साथ चलकर काफी खुश हूं। मातृ दिवस की शुभकामनाएं। मुझे आपसे प्यार है।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.