बिना देखरेख के सरकारी योजना का हो रहा बुरा हाल,प्रशासनिक सहायता भी नदारत

अकबरनगर / आरएनएन,  अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में करीब दो महीने से लोगों को नल जल योजना से मिलने वाला पानी नहीं मिल रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि,पिछले 8 मार्च से ही नल जल योजना के तहत लगे पानी की टंकी फटा पड़ा हैं।इसकी वजह से लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं।पानी टंकी फट जाने की वजह से पानी के लिए खासा परेशानी उठा रहे है लोग। रमजान जैसे महीने में भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।

संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।टंकी की देखरेख करने वाले ऑपरेटर हफी राजा ने बताया कि,टंकी फटने के बाद करीब 2 महीने समय बीतने को हैं, कोई अधिकारी यहां संज्ञान लेने नहीं पहुंचे हैं, मेरे द्वारा संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को इस बाबत सूचना दिया गया। इसे दुरुस्त कराने के लिए कोई पहल नहीं हुआ हैं। अब इस वजह से करीब दो सौ घरों को नल जल योजना के तहत मिलने वाला शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा हैं। गौरतलब हो मुख्यमंत्री के सात महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है नल जल योजना। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नल जल योजना का खस्ताहाल हो गया हैं। इसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। इस भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.