लेंस से पाएं स्टाइलिश लुक

 

यूं तो लेंस लंबे समय से ट्रेंड में हैं, लेकिन अब इनमें इतनी वैराइटी आ गई है कि आप इन्हें समारोह व थीम के मुताबिक ट्राई कर सकते हैं। यही नहीं, इन्हें ड्रेस के साथ मैच करवाने से स्टाइल का एक्स फैक्टर भी पाया जा सकता है। पहले ड्रेस को परफेक्ट लुक देने में वेलरी प्रयोग की जाती थी, लेकिन अब इसकी जगह लेंस ने ले ली है। अगर आप भी इसे प्रयोग करने के मूड में हैं, तो लेंस के बारे में यहां बहुत कुछ जान सकती हैंः

पार्टी टचः अपनी ड्रेस के साथ लेंस मैच करना आपको डिफरेंट लुक देगा। अगर रॉक स्टार लुक चाहते हैं, तो ब्लू सर्किल में ब्लैक ओवल वाले लेंस चुनें, वहीं बेबी पिंक व पर्पल के कांबिनेशन से आप सेलर सेटर्न लुक पा सकती हैं। लेंस से बहुत यादा प्रयोग न करें, बस ड्रेस से मैच करते लाइट या ड्रार्क शेड्स ट्राई करें।

बीच थीमः बीच लुक चाहते हैं, तो लुइस फ्लॉरेंस ग्रीन और डार्क ग्रीन का कांबिनेशन ट्राई करें। इसके लिए ग्रीन व ब्लू के डिफरेंट शेड्स भी लगा सकती हैं। इन्हें ड्रेस से मैच करके चलेंगे, तो ये और भी बेहतर इफेक्ट्स देंगे।

ट्रेडिशिनल एंगलः अगर आप शादी या किसी टे्रडिशनल मौके के लिए लेंस ढूंढ रही हैं, तो प्योर हेजल, ऑटम, सनराइज, एंबर और ब्राउन के तमाम शेड्स आप ट्राई कर सकती हैं।

बीच थीमः स्पोर्टी लुकः स्पोट्र्स के फैन हैं या इससे जुड़े किसी इवेंट पर जा रहे हैं, तो फुटबॉल, किेट बैट, बॉल, कंट्री का फ्लैग वगैरह बेस्ड लेंस ट्राई किए जा रहे हैं।

डेटिंग के लिएः डेट पर यूं तो नेचुरल कलर के लेंस ही अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप यादा ही रोमांटिक होना चाहें, तो ब्राइट पिंक, लाइट ब्लू जैसे कलर्स में हार्ट शेप्ड लेंस ट्राई कर सकते हैं।

पर्पल किटीः बाहर पर्पल का सर्किल फिर पीला व अंदर से काला ओवल, ये लेंस इसी तरह ये कई कलर्स कांबिनेशन में मिलते हैं। इसके साथ आप प्लेन पर्पल नहीं, बल्कि पर्पल कांबिनेशन में ड्रेस ट्राई करें। इसके साथ की एक्सेसरीज को भी लेंस से मैच करवाएं।

समथिंग डिफरेंटः भिन्न लुक के लिए मिक्स एंड मैच, प्योर व्हाइट, स्माइलिंग फेस, फ्लावर शेप, क्वाइन शेप वगैरह लेंस ट्राई किए जा सकते हैं। खासतौर पर पार्टियों में ये आपको एकदम डिफरेंट लुक देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.